best news portal development company in india

विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

SHARE:

पाली। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के सयुक्त तत्वाधान में शारदा बाल मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कुल,मंहिला पुलिस थाने के सामने राजेन्द्र नगर पाली में महिला विभाग के उपनिदेशक भागीरथ के निर्देशानुसार विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों का आमुखीकरण के अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल, संवर्धन योजना की जानकारी जिला हव एम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन से जेण्डर स्पेशलिस्ट राज़श्री ने दी। उन्होने बताया की विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्युटर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण निःशुल्क फाईनैशियल अकाउंटिंग प्रशिक्षणएवं निःशुल्क व्यक्तित्व विकास एवं इंग्लिष स्पीकिंग प्रशिक्षण एवं कौशल सामर्थ्य योजना का लाभ आप अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के अंग्रेजी बोलने और संचार कौशल को बेहतर बनाना, आत्मविश्वास बढाना और कंप्यूटर आधारित कौशल प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है। इसके साथ इन्दुबाला ने महिला हेल्पलाइन 181 नम्बर साझा करते हुऐ बताया कि कोई भी बालिका एवं महिला अपनी समस्या को 181 पर बता सकती है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार जोशी व अध्यापिका धनवन्ती पालीवाल, रमेश सापेलाए वीरमदेव जोशी एवं बालिकाएं उपस्थित रही।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें