best news portal development company in india

नवोदय वेलफेयर संस्थान के डॉ कुलदीप सिंह देवड़ा बने अध्यक्ष 

SHARE:

जोजावर (पाली)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर में पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह नमोस्मृति 2025 संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन 2000 पास आउट बैच द्वारा किया गया। नवोदय वेलफेयर संस्थान ने सभी पूर्व छात्र और वर्तमान छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करते हुए अपने-अपने अनुभव शेयर किये। समारोह में पूर्व छात्र संगठन नवोदय वेलफेयर संस्थान के नए अध्यक्ष का मनोनयन किया गया। कार्यक्रम मे सभी सदस्यों ने वेलफेयर समिति के लिए पूर्व छात्र डॉ कुलदीप सिंह देवड़ा बांकली को अध्यक्ष मनोनीत करते हुए हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी।

नवोदय वेलफेयर संस्थान के निर्वतमान अध्यक्ष आर पी सिंह परिहार पूर्व अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने कहा की डॉ कुलदीप सिंह देवड़ा के अध्यक्ष बनने पर नवोदय विद्यालय का नाम रोशन हुवा है उन्होंने कहा की डॉ कुलदीप सिंह देवड़ा सुमेरपुर के उप जिला चिकित्सालय मे सीनियर फिजिशियन के पद अपनी सेवाएं देते हुए आमजन को लाभ पंहुचा रहे है। पूर्व छात्र और पाली जिले के उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने कहा की डॉ कुलदीप सिंह सदैव सेवा भाव के साथ आमजन की सेवा करते हुए नवोदय विद्यालय जोजावर के अनुशासन और कर्तव्य परायणता को जीवन का मूल मंत्र बना कर नवोदय विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।

सुमेरपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता हनवंत सिंह खिवांदी ने कहा की डॉ कुलदीप सिंह देवड़ा ने नवोदय के आदर्श को आत्मशात करते हुए नर सेवा नारायण सेवा का स्वरूप मूर्त देते हुए आमजन का उपचार करके रोते हुए आये व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौटा कर घर भेजते है। ऐसे महान सेवाभावी व्यक्ति का अध्यक्ष बनना नवोदय वेलफेयर संस्थान के साथ ही सुमेरपुर के लिए भी गर्व की बात है। चिकित्सा विभाग सुमेरपुर के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी ने बधाई देते हुए कहा की उच्च शिक्षा के विकास मे नवोदय विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसी संस्था के वेलफेयर अध्यक्ष के पद पर डॉ कुलदीप सिंह देवड़ा का मनोनयन होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

अध्यक्ष बनने के बाद डॉ कुलदीप सिंह ने सभी साथियो का धन्यवाद देते हुए कहा की नवोदय जीवन के विकास का आधार स्तम्भ है जो जीवन परक मूल्य हमें प्राप्त हुआ है उसे आगे की पीढ़ी को सौपना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है और उस पर खरा उतरेंगे। अंत मे निवर्तमान अध्यक्ष का आभार ज्ञापित करते हुए कहा की जो दायित्व प्रदान किया गया है उसे बखूबी से निभाते हुए नवोदय के आदर्शो को गति प्रदान करेंगे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें