best news portal development company in india

विकास रथ यात्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की दिशा और सरकार की प्रतिबद्धता को किया रेखांकित

SHARE:

माण्डल में मंत्री कुमावत ने सरकारी योजनाओं के लिए किया जागरूक 

सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘2 साल: नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में विकास रथ यात्रा पहुंची। इस विकास रथ यात्रा के ग्राम पंचायत माण्डल पहुंचने पर ग्रामीणों ने इसका स्वागत किया। साथ ही स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इसके अलावा यह विकास रथ यात्रा ग्राम पंचायत डरी, मणिहारी, बालराई, गुडा एंदला, साकदड़ा में भी विकास रथ यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। जगह-जगह जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को जनआस्था और सहभागिता का प्रतीक बना दिया। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सेवा सुशासन रथ के माध्यम से राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक पहलों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने न केवल योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, बल्कि मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया गया।

कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता की इस पहल से नीतियों और योजनाओं की वास्तविक जानकारी सीधे गांव तक पहुंच रही है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास दोनों मजबूत हो रहे हैं। सेवा सुशासन की इस विकास रथ यात्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की दिशा और सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए यह संदेश दिया कि शासन की उपलब्धियां तभी सार्थक हैं, जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, पाली की पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि पुखराज पटेल, मंडल अध्यक्ष मांगू सिंह डेंडा, महामंत्री दिलीप पटेल, मंडल महामंत्री भंवर सिंह, प्रशासक प्रतिनिधि नारायण, तहसीलदार कल्पेश, बीडीओ पाली भगवान सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष चैनाराम देवासी, मंडल मंत्री पूर्णदास, पूर्व मंडल महामंत्री मुकेश सिरवी, बूथ अध्यक्ष गंगा सिंह, सह संयोजक मन की बात घेवरचंद परमार, सह संयोजक रथ यात्रा मेघाराम परमार सरपंच सूराराम माली, प्रशासक किशन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें