best news portal development company in india

जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर राज्य सरकार की ओर से करवाई जा रही देवस्थान की यात्रा को जेड आर यू सी सी सदस्य पारख ने दिखाई हरी झंडी

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार एवं देवस्थान विभाग की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना–2025 के अंतर्गत आज शनिवार को जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए भारत गौरव तीर्थ यात्रा एसी ट्रेन को ZRUCC सदस्य विनोद पारख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस विशेष ट्रेन के माध्यम से पाली, जालौर एवं सिरोही जिलों के करीब 170 वरिष्ठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालु सात दिवसीय तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। ट्रेन को ZRUCC सदस्य विनोद पारख ने जवाई बांध रेलवे स्टेशन अधीक्षक मोहन सिंह विघुड़ी एवं DRUCC सदस्य श्याम अग्रवाल पंचायत समिति प्रशासक जयनारायण छिपा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्टेशन परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में देवस्थान विभाग,रेलवे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन को माला पहनाकर उनका स्वागत कर उन्हें रवाना किया गया।

कार्यक्रम में जवाई बांध पंचायत समिति प्रशासक जयनारायण सिपा, अरुण जैन, बिशन सिंह राजपुरोहित नेतरा, जवाई बांध चौकी इंचार्ज एसआई श्याम सिंह चारण, नरपत सिंह सिसोदिया, स्टेशन उपाधीक्षक राकेश मीणा, स्टेशन मास्टर शुभम अग्रवाल, रेलवे कर्मचारी दिनेश कुमार, सुरेश कुमार देवासी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर यात्रियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया तथा उनकी सुखद, सुरक्षित एवं सफल यात्रा की कामना की गई। देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा पूर्णतः सरकारी योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही है। जिसमें यात्रियों के लिए एसी ट्रेन, ठहरने की उचित व्यवस्था, भोजन, तीर्थ स्थलों के दर्शन, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। यात्रा के दौरान विभागीय कर्मचारी एवं गाइड यात्रियों के साथ रहेंगे।

यात्रा पर रवाना हुए वरिष्ठ नागरिक देवाराम चौधरी सहित अन्य तीर्थ यात्रीयो ने इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत एवं देवस्थान विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना से उन बुजुर्गों का सपना साकार हो रहा है, जो पहले आर्थिक या शारीरिक कारणों से तीर्थ यात्रा नहीं कर पा रहे थे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें