best news portal development company in india

जवाई नदी पर विकास का सेतु: सुमेरपुर–शिवगंज को जोड़ने वाला पुल, 25.66 करोड़ की सौगात

SHARE:

दो जिलो का सम्पर्क जोड़ने वाला पुल 25.66 करोड़ की लागत से बनेगा

सुमेरपुर/शिवगंज। राज्य के पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने आज पाली जिले में सुमेरपुर शिवगंज के संपर्क जवाई नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया। जवाई नदी पर 25.66 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल शिवगंज को सुमेरपुर से जोड़ेगा। इस अवसर पर कुमावत ने कहा कि पुल के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हर स्तर पर बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल आदि से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

जनप्रतिनिधि और सरकार की दूरदर्शिता, बजट 2024-25 में पुल के लिए पूर्व में ही कर दी गयी थी घोषणा, वर्ष 2025 की बारिश में पुल के टूटने का दिखा प्रभाव, पूर्व में ही स्वीकृत होने से कार्य जल्दी होगा जवाई पुलिया दो जिले के लोगो का संपर्क सूत्र, 25.66 करोड़ की लागत से बनेगा पुल। सुमेरपुर शिवगंज के संपर्क पुल के बारिश में जवाई नदी उफान पर आने पर कई बार संपर्क टूट जाता है। जिस से दोनों जिलों के निवासियों को परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखते हुए मंत्री कुमावत और मंत्री देवासी ने इस पुल की उचाई बढाते हुए इसके पुनार्रुधर के लिए बजट 2024-25 में घोषणा करवाई और वर्तमान में आज दिनांक 19/12/2025 को इसका शिलान्यास किया गया। गनीमत रही कि इस वर्ष के बारिश की वजह से इसकी टूटने से इसका प्रभाव भी देखने को मिला।यकीनन मंत्री कुमावत की दूरदर्शिता से इस पुल की स्वीकृति पहले ही हो गयी थी और अब इसका शिलान्यास हुआ है।

मंत्री कुमावत ने कहा कि यह पुलिया सुमेरपुर शिवगंज ही नहीं पाली और सिरोही जिले की संपर्क सड़क और पुलिया है। गौरतलब है की यह पुल हाल ही बारिश से पूर्ण तरीके से टूट चूका था। चूँकि यह पुल दो जिलो का संपर्क पुल है और इस से दोनों जिले के लोगो का संपर्क जुड़ा है। इस कारण पुलिए के टूटने से कई दिन तक लोगो का संपर्क टूट गया था। इस पुलिए के निर्माण से कृषि उत्पादन, व्यापार क्षेत्र, यातायात और अन्य संबंधो में वृद्धि होगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहयोग मिलेगा। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा आपदा प्रबंधक सहायता राज्य मंत्री ओटाराम देवासी जवाई नदी पर पुल के निर्माण से बरसात के दिनों में होने वाली यातायात समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और किसानों, पशुपालकों तथा आमजन को इसका सीधा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि यह पुल क्षेत्र को मुख्य सड़कों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। इससे क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में सिरोही जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पाली जिला दुग्ध डेयरी चेयरमैन प्रताप सिंह बिठिया, किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी, पाली जिले से जिला पदाधिकारी पुनमसिंह परमार, दिनेश मीना, दीपक भाटी, दिनेश सिंह राजपुरोहित, जयंतीलाल जैन, रमेश बोहरा, अमृत परिहार, छगन सैन, मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, ताराराम कुमावत शिवगंज, हडमत सिंह बांकली, जिला प्रवक्ता राजेंद्र सोलंकी शिवगंज, पोसालिया मंडल अध्यक्ष प्रताप परमार, अजीत सिंह, वरिष्ट कार्यकर्त्ता अनोपसिंह राठौड़, गंगाराम गोयल, लक्ष्मण परिहार, मानक प्रजापत, कुंदन मल राठी, जिला परिषद् सदस्य परमा देवी मीना, तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, प्रधान ललिता कँवर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें