best news portal development company in india

युवाओं ने किया तहसीलदार हिमांशु कछवाहा का स्वागत

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। नवनियुक्त तहसीलदार हिमांशु कछवाहा का सुमेरपुर के युवाओं के द्वारा कार्यालय में रखा स्वागत समारोह। नव नियुक्त तहसीलदार हिमांशु कछवाहा का आज तहसीलदार कार्यालय सुमेरपुर मे कार्यभार ग्रहण करने पर कार्यालय में सुमेरपुर के युवा आयुष नर्स महासंघ सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, व सुमेरपुर के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार का माला और साफा पहना के स्वागत किया गया। जिसमें आयुष नर्सिंग महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष व योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर, गजेन्द्र सांखला, राहुल मीणा, लक्ष्मण मीणा, पंकज मीणा, प्रभु राम मीणा, किशन मीणा, रनजीत जांगिड़, हितेश चौधरी, रंजीत सोनल आदि युवा उपस्थित रहे। नव नियुक्त तहसीलदार ने स्वागत समारोह में आए युवाओं को आर एएस ,आईएएस सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए के बारे मे गाइडलाइन बताइ , साथ ही जीवन में अनुशासन का महत्व बताया गया। तहसीलदार ने बताया की कार्यालय में आने वाले हर फरियादी की फरियाद सुन जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें