best news portal development company in india

एकल अभियान हल्दीघाटी संभाग का त्रिदिवसीय दक्षता वर्ग संपन्न

SHARE:

101 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण, केंद्रीय एवं संभागीय नेतृत्व ने दिए मार्गदर्शन

सुमेरपुर (पाली)। एकल अभियान हल्दीघाटी संभाग के संगठन विस्तार एवं कार्यकर्ता दक्षता वृद्धि के लिए आयोजित त्रिदिवसीय दक्षता योजना वर्ग का सोमवार को गीता भवन, सुमेरपुर में सफलतापूर्वक समापन हुआ। पाली, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, भीनमाल, उदयपुर (झाड़ोल) और चित्तौड़ जिलों के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह वर्ग 17 नवंबर को प्रारंभ हुआ था। वर्ग का शुभारंभ राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने एकल अभियान के ग्रामीण शिक्षा एवं सामाजिक परिवर्तन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एकल अभियान भारत के मूल गांवों तक संस्कारित शिक्षा और समाज जागरण की ज्योति ले जा रहा है।

तीन दिन, 30 सत्र—विस्तृत विषयों पर हुआ प्रशिक्षण

तीन दिवसीय इस वर्ग में प्रतिदिन 10 सत्रों के कुल 30 सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का मार्गदर्शन एकल अभियान के केंद्र,प्रभाग एवं संभाग के अनुभवी पदाधिकारियों ने दिया।विषयों में संगठन संचालन, कार्यकर्ता जीवन मूल्य, ग्रामीण जनजागरण, शिक्षा के नवीन आयाम, वनवासी समाज की आवश्यकताएँ, गांव-गांव तक अभियान की पहुँच, कार्यकर्ता अनुशासन, आत्मनिर्भरता, तकनीकी उपयोगिता, संवाद कौशल, गणमान्य संपर्क तथा राष्ट्रीय दृष्टि निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। वर्ग का समापन अभियान के केंद्रीय सह अभियान प्रमुख दीप कुमार, तथा केंद्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख नवनीत कर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग सचिव रेवाशंकर रावल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे पुष्पकांत मेवाड़ा, अध्यक्ष विनायक सेवा संस्थान, सुमेरपुर मोहन रावल, खंड संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शैतानसिंह बिरोलिया, विभाग मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद देवीलाल गायरी झाड़ोल भाग अध्यक्ष  जिन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए ग्रामीण शिक्षा सेवा को राष्ट्रनिर्माण का आधार बताया।

मुख्य वक्ता ने प्रेरित किया—“एकल जन–जन का अभियान बने”

मुख्य वक्ता दीप कुमार ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों में एकल अभियान की भूमिका और अधिक व्यापक हो गई है। उन्होंने बताया कि गांवों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं की सतत भूमिका आवश्यक है। उन्होंने संदेश दिया—“एकल अभियान केवल संगठन नहीं, बल्कि जन–जन को जोड़ने वाला राष्ट्रीय उत्थान का अभियान है।” संभाग सचिव रेवाशंकर रावल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि एक कार्यकर्ता का जीवन तप और त्याग से बनता है। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने आचरण और सेवा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का आह्वान किया। खंड संघ चालक मोहन रावल, विभाग मंत्री बिरौलिया, और भाग अध्यक्ष देवीलाल ने भी अपने-अपने विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।वर्ग में प्रमुख रूप से विजय कुमार, प्रभाग प्रमुख लखन, प्रभाग कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश, केंद्रीय युवा विभाग लक्ष्मण, संभाग प्रमुख रमेश, भाग प्रमुख तरुण गर्ग ,अचल प्रमुख सहित कुल 101 पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने पूर्ण अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रभारी गौतम यति ने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए शुभकामना मंत्र के साथ दक्षता वर्ग का समापन किया। इस अवसर पर विहिप जिला कोषाध्यक्ष पूनाराम कुमावत, जिला उपाध्यक्ष झूमरलाल गर्ग, जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत, बजरंग दल जिला संयोजक श्रीपाल सिंह देवड़ा, भाग अध्यक्ष देवीलाल गायरी,जिला विशेष संपर्क प्रमुख शैतानसिंह जाखोड़ा,प्रखंड संयोजक प्रकाश वैष्णव सहित अनेक गणमान्य लोगों कि उपस्थित रही।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें