best news portal development company in india

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 29वीं मासिक बैठक हुई आयोजित

SHARE:

सिरोही। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 29 वीं मासिक बैठक जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की प्रगति में तेजी लाते हुए शेष जल संबंधों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने व फील्ड अभियंताओं को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सडको को तुरन्त प्रभाव से दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने पूर्व में आयोजित बैठक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उन्होंने कहा कि जिले में कुल 470 ग्रामों में से 330 ग्राम अन्य वृहद परियोजना 100 वृहद परियोजना 36 ग्राम नॉन फिजिबल एवं 4 ग्राम अन्य योजना से लाभान्वित है। वर्तमान में जिले कुल 187110 जल संबंध है, जिनमे से वर्तमान मे 108845 जल संबंध जारी किये जा चुके है। बैठक में जलदाय व विद्युत विभाग के तकनीकी अधिकारी, शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें