best news portal development company in india

एस.आई.आर. को लेकर बीएलओं की बैठक हुई आयोजित

SHARE:

सुमेरपुर (पाली) भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पाली से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 में नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं बीएलओं को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के मद्देनजर प्रथम ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 संबंधी प्रत्येक प्रावधान की स्पष्ट जानकारी नवीन दिशा निर्देशों एवं महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी से अवगत करवाने के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार सुमेरपुर में आयोजित किया गया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विशाल श्रीवास्तव द्वारा पर्यवेक्षक और बीएलओं को गणना प्रपत्र में भरे जाने वाली सूचनाओं के बारे में विस्तार से समझाया तथा ऑनलाईन आई-टी संबंधी तकनीकी समस्याओं आने पर विधानसभा स्तरीय हेल्प डेक्स से सहायता लेने तथा अपने सुपरविजन अधिकारी से सम्पर्क कर निस्तारण करने के बारे में बताया गया। इस आमुखीकरण बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) कालूराम कुम्हार द्वारा बीएलओं और पर्यवेक्षकों को फिल्ड में कार्य करते समय अपने व्यवहार और शालीन निष्पक्षता की भावना बनाए रखने तथा घर-घर सत्यापन के दौरान अपने आधिकारिक पहचान पत्र को गर्व के साथ धारण कर निर्वाचकों को विनम्रता का परिचय देने संबंधी निर्देश दिये गये। इस बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार प्रतीक शर्मा एवं उपतहसील तखतगढ नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल चुनाव शाखा से हजाराम अध्यापक और सूचना सहायक गौतम कुमार बारिया, सुमित कुमार उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें