best news portal development company in india

एयरटेल कम्पनी के टावर में तकनीकी खराबी से गांव में नेटवर्क की समस्या बनी ग्रामीणो के लिए परेशानी 

SHARE:

साण्डेराव(पाली) साण्डेराव कस्बे सहित दुजाना गांव व आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में एयरटेल कम्पनी के टावर में तकनीकी खराबी से गांव में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। नेटवर्क की यह स्थिति पिछले 10-12 दिनों से बनीं हुईं हैं। नाममात्र के सिग्नल आने से इंटरनेट पुरी तरह ठप हो जाता है। डिजिटल के युग में उपभोक्ताओं के आनलाईन कार्य सहित बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है की हर महीने 300 से 350 तक का नियमित रिचार्ज करवाते हैं। लेकिन उन्हें उचित सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसी को मैसेज ईमेल भेजने या कॉल एवं विडियो कालिंग करने जैसे सामान्य कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें