best news portal development company in india

साण्डेराव में मामाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा संतों का सैलाब,दूर दराज से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे देवासी समाज के लोग 

SHARE:

धार्मिक कार्यो से गांव में आपसी एकता की अखंड ज्योत जगातीं रहतीं हैं-राणावत

साण्डेराव(पाली) उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे में देवासी नवयुवक मंडल के बैनर तले किरवा वीर मामाजी मंदिर के जीर्णोद्धार बाद आयोजित दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास व भक्ति भावना के साथ संपन्न हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव में दूर-दूर से देवासी समाज के लोगों सहित साधु-संतों का सैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन कमेटी के केवाराम देवासी व नेमाराम देवासी ने बताया कि आखरिया चौक के पास किरवा वीर मामाजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गंगा वेरी धाम के मंहत उमाशंकर महाराज एवं मांडल के भक्तराज मादाराम महाराज की पावन निश्रा मे दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास व भक्ति भावना के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगों सहित दूर-दराज से पहुंचे सैकड़ों धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज के साथ-साथ गांव में आपसी एकता बनीं रहतीं हैं और आपसी मेल-मिलाप भी बढ़ता है।

भजन संध्या में देर रात तक झूमे श्रद्धालु भक्तगण

प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आयोजित भजन संध्या में देवासी समाज के लोकप्रिय भजन गायक मोडाराम देवासी, शंकर देवासी सानवाड़ा,गोवाराम देवासी विरवाड़ा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर पिंकी देवासी के मनमोहक नृत्य एवं झांकियो पर पांडाल में बैठे श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान मादाराम,सवाराम, नेमाराम, महेंद्र भावारम देवासी, राणाराम देवासी,मानाराम, सवाराम,सोनाराम,वीराराम सहित लाभार्थी परिवार सेवा कार्य में लगे हुए थे।

महाप्रसादी में उमड़ा जनसैलाब

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आयोजित राणाराम जोधाजी परिवार की और से महाप्रसादी में आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में देवासी समाज बंधुओं सहित साधु-संतों का सैलाब उमड़ पड़ा। मारवाड़–गोडवाड जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत,प्रवीण सिंह राठौड़, रतन सिंह राठौड़,अम्बिका मंदिर से नटवर मेवाड़ा सहित समाज सेवी लोगों ने साधु-संतों को भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें