साण्डेराव (पाली) स्थानीय नगर के युवा अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के पाली जिला अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर मेवाड़ा सांडेराव का जन्म उत्सव सांडेराव में बड़े ही धूमधाम के साथ पौधारोपण, स्वस्थ भारत मिशन अभियान आगे बढ़ते हुए गायों को गुड़ खिलाकर उनके समर्थकों ने बड़े ही जोश के साथ जन्म दिवस मनाया। मेवाड़ा को सुबह से ही बधाई के लिए ढेरो मैसेज एवं कॉल आए। मेवाड़ा ने सभी का आभार जताते हुए उनके विश्वास पर खडा उतरने की बात कही। इस दौरान पुर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा पालड़ी जोड, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा शिवगंज, गोड़वाड़ विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा फालना, युवा संगठन की अध्यक्ष संजय पाल मेवाड़ा, हरिद्वार सेवा समिति के चंद्रप्रकाश मेवाड़ा जैतारण, अशोक मेवाड़ा ब्यावर, दिलीप मेवाड़ा सोनाई मांझी सहित सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया।







