best news portal development company in india

श्राद्ध पक्ष में पौधा रोपण के लिए आमजन को प्रेरित अभियान का हुआ शुभारंभ

SHARE:

सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के कानपुरा गांव में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन व एक पेड़ मां के नाम संयुक्त तत्वावधान में मोक्षधाम परिसर में पौधा रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच परबत सिंह राणावत ने बताया कि मोक्षधाम परिसर में पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत के सानिध्य में कचनार,अम्लताश का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम वासी का पौधा लगाने की अपील की गई। उप सरपंच दुदाराम माली,पर्यावरण प्रेमी कुकाराम माली,पन्नालाल वेराजेतपुरा ने गायत्री मंत्रो उच्चारण कर पौधा रोपित किए गए। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में आमजन को पौधा रोपण के लिए प्रेरित अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिसमें गुलर,पीपल,बरगद,पाकड प्रजाति के अधिक से अधिक पौधा रोपण की अपील की। श्राद्ध पक्ष में कौआ पक्षी जो कि पर्यावरण का हितैषी है उसका पर्यावरण संरक्षण में विशेष भुमिका है उपस्थित ग्राम वासियों को बताया कि नदी-नालों के किनारे आपने पीपल,बरगद के पौधे लगे हुए देखे होंगे ये वनस्पति पक्षीयो की ही देन है इसलिए सनातन धर्म में श्राद्ध पक्ष में कौआ पक्षी को भोजन करावाया जाता है। ताकि इस प्रजाति का संरक्षण हो सके। अब कौआ पक्षी विलुप्त के कंगार पर है। सरपंच परबत सिंह राणावत व कुकाराम माली ने राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत का आभार व्यक्त किया। नवाचार के तौर पर मोक्षधाम परिसर में बीजों से उगे पौधों को उपयोग की गई दुध की थैलीयो में संरक्षित करने की विधि से अवगत करवाया। प्लास्टिक का रियुज कर पर्यावरण को संरक्षित करें। इस अवसर पर पन्नालाल वेराजेतपुरा सरपंच परबत सिंह राणावत,उप सरपंच दुदाराम माली,पर्यावरण प्रेमी कुका राम माली, चम्पालाल माली,बालुराम माली,किरण कुमार माली, देवाराम माली, प्रभुराम रावल, जयंतीलाल रावल,शैतानसिंह राणावत, सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें