best news portal development company in india

मैदान में पसीना, मेडल में सोना… वाइब्रेंट वैली स्कूल बना स्टेट चैंपियन,10 गोल्ड, 13 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज के साथ सुमेरपुर ने कराटे की दुनिया में रचा इतिहास

SHARE:

सुमेरपुर। उपखंड मुख्यालय पर जवाई बांध रोड स्थित वाइब्रेंट वैली स्कूल पाली में आयोजित 6वीं राजस्थान स्टेट कॉम्बैट कराटे प्रतियोगिता में अव्वल रही। खेल संकुल डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली में कल रविवार को 6वीं राजस्थान स्टेट कॉम्बैट कराटे प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पाली, जोधपुर, सिरोही, शिवगंज, सुमेरपुर, सोजत सिटी, सोजत रोड और मारवाड़ जंक्शन से आई टीमों के लगभग 115 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में सुमेरपुर की वाइब्रेंट वैली हायर सेकेंडरी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड एवं 13 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। गोल्ड मेडल में क्रमशः मिताली,श्रावणी, भानुप्रताप सिंह,भवानी सिंह, हनी कुमार, ध्रुव के पटेल,दिव्यराज, दिलीप सिंह के साथ मोहम्मद रेहान ने प्राप्त किया। बाकी छात्रों ने भी सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त किया। टूर्नामेंट ऑब्जर्वर के रूप में मोहम्मद इमरान मेव ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में रेफरी के रूप में राकेश परिहार, मोहम्मद अजीज थईम, अरमान खान और मुकेश राठौड़ ने अपनी सेवाएं दीं।

आयोजन समिति के सचिव मोइनुद्दीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान कॉम्बैट संघ अध्यक्ष साहिल डांगी, शशांक टॉक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने भी कराटे कोच एवं समस्त छात्रों को बधाई दी गई। संस्थान निदेशक डॉ.नारायण बिश्नोई ने बधाई देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें