शिवगंज / सिरोही- कभी शब्दों से समाज को दिशा देने वाले, तो कभी साथियों को एकजुट कर संगठन को सशक्त करने वाले- आईएफडब्ल्यूजे सिरोही के प्रवक्ता एवं शिवगंज उपखंड इकाई के महासचिव पत्रकार हेमन्त अग्रवाल का आज जन्मदिन है। पत्रकारिता उनके लिए पेशा नहीं, जनसेवा का माध्यम है। हर मुद्दे पर निर्भीक आवाज़, हर परिस्थिति में संगठन के प्रति समर्पण और हर साथी के सुख-दुख में खड़ा रहना- यही उनकी पहचान है।








