best news portal development company in india

नवाचार के तौर पर जन्मदिन पर स्कूली छात्र-छात्राओं को पौधा -रस्म प्रेरित अभियान का शुभारंभ 

SHARE:

युवा पीढ़ी के लिए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत प्रेरणास्रोत कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदीशाला जाखानगर सुमेरपुर 

सुमेरपुर (पाली)। उपखंड मुख्यालय में स्थित कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदी शाला में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा जन्मदिन पर स्कुली छात्रों पौधा -रस्म प्रेरित अभियान का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत की प्रेरणा से पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज में अध्ययनरत विज्ञान विषय कक्षा 11वी छात्र लक्ष्मण कुमार सुपुत्र हुलाराम चुली ने नीम का पौधा रोपित कर 21औषधीय पौधे वितरण का संकल्प लिया। साथ ही बताया की जन्मदिन पर पौधा -रस्म कार्यक्रम की प्रेरणा सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति एक पौधा मिशन से मिली। पहली बार पौधा रोपण करके अच्छा लगा,अपने मित्रों को पौधा रोपण के लिए प्रेरित करूंगा। इस अवसर पर कामधेनु पुत्र छतीस कौम नंदी शाला के अध्यक्ष किशोर भाटी,उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल,रुपाराम देवडा ने बधाई दी। आज की युवा पीढ़ी के लिए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत प्रेरणादायी है,स्कुल, महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्रो को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हैं उन्हें भारतीय संस्कृति अवगत करवाते हैं, गोशाला की विजिट करवाते हैं ताकि वे भी गोवंश की सेवा कर सके। इस अवसर पर नंदी शाला अध्यक्ष किशोर भाटी, उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, रुपाराम देवडा,पन्नालाल वेराजेतपुरा,हरिश देवासी,रुद्रराज कुमावत, विक्रम गरासिया,परम कुमावत,सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें