best news portal development company in india

पालिका सभागार में हुआ सुशासन दिवस का आयोजन

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज नगर पालिका सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका सुमेरपुर का समस्त स्टाफ तथा नगर के जनप्रतिनिधि रविकांत रावल, अनुपसिंह, रमेशजी राखेचा, फूलाराम, महेंद्रजी माली, प्रेमचंद बरूत, दिनेश मीणा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह उपस्थित रहे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रातः 09:30 बजे आयोजित वी.सी. (Video Conference) से जुड़कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की शपथ ली। शपथ में यह संकल्प लिया गया कि सभी लोकसेवक पूर्ण सत्यनिष्ठा से बिना भय एवं पक्षपात के अपने राजकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे, राज्य के सतत विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहेंगे तथा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सुशासन दिवस का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही, दक्षता और सेवा भाव को बढ़ावा देना है। आधुनिक तकनीक एवं नवाचारों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण और त्वरित सेवा प्रदान करना ही सुशासन का मूल मंत्र है।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें