सुमेरपुर (पाली)। युवा शक्ति का उत्सव, सांसद खेल महोत्सव, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिसमें कुल 13 खेलों की अंडर-19 पुरुष एवं महिला टीमों द्वारा भाग लिया गया। खेलों में कैरम, बैडमिंटन, 400 मीटर स्प्रिंट, 100 मीटर स्प्रिंट, ऊंची कूद, कबड्डी, लंगडी, फुटबॉल क्रिकेट, खो_खो, वॉलीबॉल, हॉकी व रस्साकसी की टीमों द्वारा भाग लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़े, उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा की गई। ध्वजारोहण सांसद पी.पी. चौधरी ने किया। साथ ही सांसद खेल प्रतियोगिता में पाली का नाम रोशन करने तथा खेल को खेल कि भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री द्वारा सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि खेलों में या तो आदमी खेलता है या सीखता है। 
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के इस मशीनरी युग में आदमी मानसिक दबाव में रहता है जिसमें खेल से आराम मिलता है व खेलों से अनुशासन की सीख भी मिलती है। कार्यक्रम में विधायक बाली पुष्पेंद्र सिंह राणावत, विधायक सोजत शोभा चौहान,प्रदेश संयोजक सांसद खेल महेंद्र मेघवाल, जनप्रतिनिधि महेंद्र बोहरा, सुनील भंडारी, रामकिशोर साबू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( सीलिंग) ओम प्रभा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र मेहता, विकास सपा,जिला खेल अधिकारी लेहरी दास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, पुलिस विभाग के सुधड़ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व राजकीय आधिकारी, विभिन्न टीमों के साथ आए अध्यापक, कर्मचारी सहित अन्यजन मौजूद रहे।







