best news portal development company in india

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया शहर का औचक निरीक्षण

SHARE:

सुमेरपुर (पाली)। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा कल मंगलवार रात्रि शहर की सफाई व्यवस्था तथा रोड लाईट व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मंत्री द्वारा शहर के गांधी चौराहा से मुख्य बाजार की तरफ पालिका द्वारा संचालित रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व रोड लाईट निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित सहायक अभियंता लोकेश पाटीदार व स्वास्थ्य निरीक्षक यशवन्त परिहार के साथ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सफाई कार्य का अवलोकन किया गया जिसमें मुख्य मार्गो के दोनो तरफ पटरियों से मलबा, मिट्टी, पत्थर, झाडी इत्यादि की सफाई तथा नालों पर टुटे हुए फेरोकंवर बदलकर नए रखवाने तथा रोड पर गडडों को शीघ्र डामर, सीसी करवाने के निर्देश दिए गए तथा मुख्य बाजार तथा रहवासीय क्षेत्रों में जहां रोशनी पर्याप्त मात्रा में नही है वहां पर अतिरिक्त नये पोल लगाकर रोड लाईटे लगाने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही मंत्री द्वारा मुख्य बाजार में रोशनी कम होने से रात्रि में अंधेरा रहता है जिससे मुख्य बाजार में दोनो तरफ नये आकर्षक पोल लगाकर उन पर नई लाईटे लगाने के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए गए।

साथ ही मंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान शहर के कोलीवाडा रोड पर दिल सर्कल के पास नगर पालिका द्वारा ठंड के मौसम को मध्यनजर रखते हुए अस्थायी रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है जिसका भी मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया तथा की गई व्यवस्थाए संतोषजनक पायी गयी। साथ ही मंत्री कुमावत ने अधिशाषी अधिकारी को ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए जिस के लिए आवश्यक व्यवस्थाए करवाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष रविकांत रावल, जमादार गोविंद चांवरिया, रूपेश देवासी, विकास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें