सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुमेरपुर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन पालिका सभागार में आयोजित किया गया। अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 2025 एवं शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 में पालिका द्वारा कृषि भूमि नियमन के 276 पट्टे, 69 क नियमन के 62 पट्टे, भवन निर्माण स्वीकृति के 47 प्रकरण, नामांतरण के 48 प्रकरण, उप विभाजन के 15 प्रकरण, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण के 280 प्रकरणों का निस्तारण कर संबंधित आवेदको को प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 131 आवेदकों को ऋण स्वीकृति और 131 को ऋण का वितरण किया गया। इन प्रकरणों का शिविर स्थल पर निस्तारण किया गया। अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस शिविर में विभिन्न विभागों के सहयोग से प्राप्त प्रकरणों का शिविर स्थल पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किए गए।






