सुमेरपुर (पाली)। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने पाली जिले के प्रवास के दौरान आज बुधवार को उपखंड क्षेत्र के गांव दुजाना में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। 1 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस पीएचसी भवन के निरीक्षण के दौरान मंत्री कुमावत ने दीवारों की तराई कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एनएचएम के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने पीएचसी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया गया। साथ ही अधिकारियों को कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के संबंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सेहत सेवाओं का फायदा मिल सकेगा। इस दौरान ब्लॉक प्रोगाम मैनेजर प्रमोद गिरी, नागेश देवासी दुजाना भी मौजूद रहे, जिन्हें इस निर्माण कार्य की गुणवता बरकरार रखने के लिए नियमित समय पर अवलोकन कर अवगत कराने के लिए कहा गया। पूर्व में यह संस्थान उप स्वास्थ्य केंद्र था जिसे मंत्री कुमावत के प्रयासों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इसे प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया था। इसके बाद राजस्थान सरकार ने क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए राशि जारी की और इस नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ।






