सुमेरपुर (पाली)। उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में नूतन जैन भवन में धाकू बाई मिश्रीमल वक्तावर मल राणावत परिवार की ओर से आज बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित कर्नाटक नेत्र सेवा शिरोमणि के सुप्रसिद्ध डाक्टर नरपत सोलंकी एवं सोलंकी आई होस्पीटल बेंगलुर टीम द्वारा समारोह के साथ किया गया। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि एवं भक्तराज महेंद्र सिंह महाराज गादी पति गुड़ा मांगलिया की अध्यक्षता तथा पूर्व सरपंच एडवोकेट नागेश देवासी दुजाना, सुमेर सिंह राजपुरोहित मनवार आकदडा के साथ भामाशाह परिवार के मिश्रीमल राणावत के साथ नरपत राणावत, महेंद्र राणावत, मुकेश राणावत, अश्विनी सेमलानी, दुजाना जैन ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष अरविंद राणावत अपने पुरे परिवार के साथ मौजूद रहे।

इस दौरान शिविर का शुभारंभ करते हुए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मानव हितों के रक्षा कों लेकर आज पूरी दुनिया में सेवा के कहीं कार्य चल रहे हैं ऐसे में आज उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में नर सेवा नारायण सेवा की अवधार साकार हो रही है। आज यह शिविर जिनकी भी पावन स्मृति में लगाया गया है उस सक्ष ने जिंदगी समाज सेवा कों ही अपना धर्म मानते हुए गरीब व असहाय लोगों के साथ-साथ मूक पशु पक्षियों की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार के दों वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सरकार द्वारा करवाए जा रहे कार्यो का बखान भी किया गया। पाली जिला अंधता निवारण समिति द्वारा चयनित मरिजो कों लायन्स आई होस्पीटल रानी में ले जाया गया जहां उनकी आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महेंद्र सिंह महाराज गादीपति गुड़ा मांगलिया ने कहा कि आज धाकू बाई मिश्रीमल वक्तावर मल राणावत परिवार की ओर से यह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। जो वास्तव में तारिफे काबिल हैं। उन्होंने कहा कि दया धर्म का मुल है पाप मुल अभिमान और इसी तरह मातृभूमि पर रहते बुर्जुगों की सेवा करते रहे यही मानव जीवन का परम धर्म है। इस शिविर में दुजाना के साथ-साथ साण्डेराव, सिंदरू, देवतरा, बलाना, गुड़िया, हिंगोला, आकदडा, बिरामी, वेनपुरा सहित अन्य सभी गांवों के व्यक्तियों के आखों की जांच इलाज परामर्श दिया गया एव जिनके आंखों में मोतियाबिंद जैसी समस्या है उन सभी व्यक्तियों का निशुल्क लेंस ऑपरेशन लाइंस आईं हास्पिटल रानी में ले जाकर किया जाएगा।

गांव के पूर्व सरपंच एडवोकेट नागेश देवासी ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि दुजाना गांव में धाकू बाई मिश्रीमल वक्तावर मल राणावत परिवार को पूरे गाँव के तरफ से आभार धन्यवाद जो कि अपने जन्मभूमि एव अपने गाँव के प्रति इतना बड़ा सेवा कार्य करके पूरे गाँव के सभी बड़े बुजुर्गों के आंखों की जांच करवा करके ऑपरेशन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य करवाने का बीड़ा उठाया है। हम सभी गाँव के लोग आपका ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है। शिविर में तेजराज राणावत, रेखराज राणावत, दौलत सिंह राठौड़, ईश्वर सिंह राणावत, कस्तुराराम मीणा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।







