सुमेरपुर (पाली)। उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे में श्री बांकलीवास पोरवाल जैन संघ एवं श्री शांतिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में पांच दिवसीय स्नेह मिलन समारोह 26 से शुरु होगा। आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर दी गई है। श्री बांकलीवास पोरवाल जैन संघ के इन्द्रराज साकरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार संघ के बैनर तले समाज का 28 वां स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्नेह मिलन समारोह में भक्ति व धर्म की गंगा बहाने को लेकर जैन संतो का भी आगमन होगा। साकरियां ने बताया कि 5 दिवसीय सामुहिक स्नेह मिलन समारोह के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों के साथ खेल कूद प्रतियोगिता,शैक्षिक प्रतियोगिता, महिला संगोष्ठी,मेहंदी प्रतियोगिता सहित कही महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। वही दुसरी और श्री शांतिनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के राजुभाई पुनमिया ने बताया कि ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र के सानिध्य में समाज का पांच दिवसीय स्नेह मिलन समारोह म्यूजिकल हाऊजी,बाॅली वुड नाइट, गरबा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,श्री मद् विजय राजेंद्र सुरी महाराज की गुरू सप्तमी पर वरघोडा व महाआरती सहित कहीं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।







