राज्य सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में विकास की ऐसी मजबूत नींव तैयार की है, जिसका लक्ष्य राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाना है
सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर 2 वर्ष नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत् आज शनिवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव, चांणोद, लापोद व ढोला में विकास रथ पहुंचे। इन रथों के माध्यम से हजारों ग्रामीणों ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी हासिल की। इस दौरान पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने मौके पर पहुंचकर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण और विकास की ऐसी मजबूत नींव तैयार की है, जिसका लक्ष्य राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाना है। सभी वर्गों के कल्याण के साथ प्रदेश में आधारभूत ढांचे का विकास, औद्योगिक विस्तार और युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार पर राज्य सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। सुशासन, सेवा एवं संवेदनशीलता हमारी सरकार की कार्य संस्कृति बन चुकी है।

कुमावत ने पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाणोद में श्री श्री 1008 तुलसीदास महाराज के चतुर्थ भव्य वार्षिक मेले में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ हो। इसी कड़ी में ग्रामीण शिविरों के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इसी भावना के दृष्टिगत राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ भी किया था।

इस दौरान ग्राम पंचायत चाणोद में स्वामी समानंद गिरी महाराज, सांडेराव मंडल के महामंत्री मुकेश मोदी, पूर्व सरपंच शंकर सिंह सुथार, जिला मंत्री दिनेश सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि धनराज मेघवाल, मंडल उपाध्यक्ष शंकर सिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, मंडल अध्यक्ष रतन देवासी मौजूद रहे। इसी तरह लापोद में तख्त सिंह राठौड़, तुलसाराम, बाबूलाल देवासी, बागाराम चौधरी, तुलसाराम प्रजापत, प्रकाश कुमावत, भौमा सिंह राजपुरोहित, ढोला में विकास रथ यात्रा कार्यक्रम में पूनम सिंह परमार, जवाहरलाल ढोला, दिलीप देवाड़ा, सरपंच मेघाराम परमार, गौरधन सिंह, नारायण सिंह मौजूद रहे।








