best news portal development company in india

राजस्थान सरकार के दो वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा के तहत् जनता की समस्या सुनी तथा अधिकारियों को दिया शीघ्र निराकरण का आदेश 

SHARE:

साण्डेराव (पाली)। स्थानीय नगर के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में राजस्थान सरकार के दो वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा के तहत विधानसभा क्षेत्र के सरकार की तरफ से आए विकास रथ का 18 दिसम्बर को सुबह सिंदरू, साण्डेराव, देवतरा, दुजाना एवं गोगरा में राजस्थान सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों ओर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पात्र परिवार इसका लाभ उठाए। इस कार्यक्रम राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की उपलब्धियों के बारे विस्तृत जानकारी दी तथा साण्डेराव में सरकार द्वारा फॉलोअप शिविर मे भाग लिया ओर शिविर का निरीक्षण किया तथा जनता की समस्या की सुनवाई की तथा अधिकारियों शीघ्र निराकरण कर का आदेश दिया। साण्डेराव गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक युवा टीम के द्वारा गांव के खस्ताहाल रोड, गांव से गंगावेरी निंबेश्वर महादेव जाने वाले रास्ता, भुतमगरी स्कूल रास्ता,खेल मैदान दिवारी, स्कूलो मे शिक्षको की कमी, पुस्तकालय, नया महाविद्यालय (कॉलेज) खुलवाने, डिजिटल एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, रिक्त पदो पर डॉक्टरो की कमी सहित विभिन्न मांगो को लेकर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन देकर शीघ्र समस्याओ का समाधान की मांग रखी। जिस मंत्री कुमावत ने जल्द समस्याओ का समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, तहसीलदार हिमांशु, आर आई सुरेंद्र सिंह राठौड़, पटवारी दिनेश कुमार, कैलाश पूनिया, जिला उपाध्यक्ष एवं सुशासन पखवाड़ा के विधानसभा संयोजक पूनमसिंह परमार, जिलामंत्री एवं विधासभा सह संयोजक दिनेशसिंह खिन्दारागांव , विधानसभा सह संयोजक मेघाराम परमार,मन की बात के जिला संयोजक शिवराज सिंह बिटिया, बांकली मंडल अध्यक्ष हड़मत सिंह राजपुरोहित, सांडेराव मंडल अध्यक्ष रतन देवासी, भुराराम मालवीय, महिपाल सिंह जोधा, राजुभाई काेसेलाव, भगवत सिंह जोधा, शंकर सिंह राजपुरोहित, छगन सैन, पन्नालाल माली, लुंबाराम देवासी, जगदीश कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें