सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगरीय विकास एवं आवासन विभाग से प्राप्त निर्देशानसुार नगर पालिका सुमेरपुर क्षेत्र में पालिका द्वारा शहरी समस्या समाधान शिविर -2025 का आयोजन पालिका सभागार में किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन पालिका द्वारा कृषि भूमि रूपांतरण के 11 पट्टे जारी किए गए तथा जन्म मृत्यु पंजीकरण 05 विवाह पंजीकरण के 03 प्रकरणों का निस्तारण कर संबंधित आवेदको को प्रमाण पत्र जारी किए गए। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 02 आवेदकों को ऋण स्वीकृति और 02 को ऋण का वितरण किया गया साथ ही स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत 02 आवेदकों के ऋण स्वीकृत कर 01 वितरित किया गया। इन प्रकरणों का शिविर स्थल पर निस्तारण किया गया। अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह शिविर राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित किये जा रहें हैं, जो दिनांक 24/12/2025 तक प्रतिदिन पालिका सभागार में आयोजित किये जायेंगें।







