सुमेरपुर (पाली)। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बदलता राजस्थान बढता राजस्थान के तहत आज दिनांक 14/12/2025 को पालिका क्षेत्र के सीणप तालाब पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत सीणप तालाब पर श्रमदान किया गया एवं तालाब पर साफ सफाई की गई। साथ ही आमजन से अपील की गई कि तालाब के आस पास गंदगी नहीं फैलाए और मछलियों को खाना इत्यादि सामान देकर कचरा को कचरा पात्र में ही डाले।

स्वच्छता कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, सहायक अभियंता लोकेश पाटीदार, कनिष्ठ अभियंता कैलाश मीणा, कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र मुरारी, पार्षद पूनमसिंह परमार, दीपक भाटी, दिनेश मीणा, दिनेशसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र माली, प्रकाश सोलंकी, वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा, हनवंतसिंह, कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार, नरपतसिंह, रणजीतसिंह मीणा, सवु कुमार, मानाराम विश्नोई, एसआई कुलदीप मेहरा, मुकेश दत्ता, राजू के. गोविन्द कुमार, राजेश, भरत राठौड, ललित कुमार, नीरज कण्डारा, घनश्याम गर्ग, रमेश मीणा, भोमाराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक व पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।








