ललित मीणा ने नीट में चयन पाकर डेंडा गांव का नाम रोशन किया
डेंडा (पाली)। पाली के निकटवर्ती गांव डेंडा के ललित मीणा ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर नीट परीक्षा पास कर राजकीय एमबीबीएस कॉलेज सिरोही में चयन प्राप्त किया है। उनके इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ललित मीणा के चयन पर विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने उन्हें बधाई दी और साफा और माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मेवाडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ललित की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, दृढ़ संकल्प और परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है। ग्रामीणों ने कहा कि ललित की सफलता से डेंडा गांव का गौरव बढ़ा है और उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट अध्यक्ष रतन मीणा आमलिया, पूर्व एएसपी बिंजाराम मीणा गुड़ाएंदला, कांग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य प्रीति सामोर, पूर्व शिक्षक मनरूपराम डेंडा, पूर्व एबीईओ रूघाराम गुड़ाई, भीम परगना गादीपति महेंद्रदास, समाजसेवी गिरधारी मीणा डेंडा, एडवोकेट विरमाराम, देवेंद्र, बंशीलाल भूलर गुड़ा एंदला, पूर्व सरपंच झुंझाराम उमकली तथा स्काई स्कूल एचएम संदीप मेवाड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।







