शिवगंज (सिरोही)। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत के पिता मनाराम कुमावत का सोमवार रात्रि को निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को शिवगंज स्थित उनके निवास पर आयोजित शोकसभा में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी, तथा भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मनाराम कुमावत सरल, मिलनसार और सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे। उनका निधन समाज और संगठन दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।” इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल स्तर के नेता, पार्षद, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।







