best news portal development company in india

स्वच्छता निरीक्षक के नेतृत्व में एक दल का गठन

SHARE:

सिरोही। नगर परिषद क्षेत्र में विचरण कर रहे नंदियों द्वारा आमजन को चोटिल करने की घटनाओं के मध्यनजर नगर परिषद सिरोही द्वारा अभियान चलाया जाकर उनकी धरपकड कर गौशाला में भिजवाया जा रहा है। इस अभियान के लिए स्वच्छता निरीक्षक के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया है। इस दल द्वारा विगत 3 दिनों में कुल 10 नंदियों को गौशाला में पहुंचाया गया है। गौशाला संचालक को इन जमा कराये गये नंदियों को वापस नहीं छोडने की हिदायत दी गई है। साथ ही इन पकडे गये नंदियों पर रंग से निशान भी लगाये जा रहे है ताकि गौशाला से पुनः बाहर आने पर उनकी पहचान की जा सके। नगर परिषद के प्रशासक एडीएम डॉ. राजेश गोयल ने अवगत करवाया कि शहर के आबादी क्षेत्र से समस्त नंदियों को पकडने तक यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। आमजन से भी यह अपील की गई है कि शहर में जहां कहीं भी नंदी विचरण करते हुए पाया जाये तो उसकी सूचना नगर परिषद सिरोही के स्वच्छता निरीक्षक को दे ताकि कार्यवाही करते हुए नंदियों को गौशाला में भिजवाया जा सके।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें