पाली। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। बैठक में जिला कलेक्टर मंत्री ने सडक सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओ पर व सडक सरुक्षा व दुर्घटना में कमी लाने के लिये विस्तार से निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने पनिहारी चौराहे पर क्षतिग्रस्त सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक करने व पुलिस विभाग को हेलमेट को अनिवार्य रूप से लागू करने के बारे में चर्चा कर निर्देश दिये। साथ ही एन.एच.आई. एल.एंड.टी. आर.एस.आर.डी.सी. के अधिकारियों से रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के विषय पर चर्चा की व मुख्य मार्ग से मिलने वाले संपर्क मार्गाे व सर्विस रोड जो रोड से मिलती है वहां स्पीड ब्रेकर नहीं है वहां बनवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने निराश्रित पशुओ को पशु मालिक को समझाइश कर हटाने के ना मानने पर पैनल्टी के निर्दैश ,रोहट राजमार्ग पर कचोरी विक्रेता की दुकानो के आगे लगने वाले जाम से बचाव के लिये आदि के लिये स एस.डी.एम रोहट व विकास अधिकारी रोहट को ,साथ ही परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को राष्ट्रीय राजमार्गों अथवा अन्य राज्य मार्ग पर यात्रा करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट पहनने को अनिवार्यता से लागू करने व नहीं मानने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाई जाने के लिये विभिन्न उपायो के बारे में निर्देश दिये। इसमें गलत दिशा में चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिये व शिक्षा विभाग व जनसम्पर्क विभाग आमजन व विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियम के बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता व प्रचार प्रसार के निर्देश दिये। उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलिया सुधारने आदि के लिये आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में प्रशिक्षु आई.ए.एस बिरजू गोपाल, परिवहन विभाग के गणपत लाल पी.डब्ल्यू.डी एसई दिलीप परिहार, पुलिस से सुधड सिंह सहित एन.एच.आई., एल. एंड टी., आर.एस.आर.डी.सी. के अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।







