सुमेरपुर (पाली) उपखंड मुख्यालय के जाखा नगर में महिपाल सिंह राजपुरोहित & एसोसिएट एडवोकेट आफिस के शुभारंभ के अवसर पर एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा-रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,राजेश कुमार मालवीया पौधा मिशन टीम द्वारा अधिवक्ता महिपाल सिंह राजपुरोहित,एडवोकेट नरेश कुमावत,एडवोकेट कृष्णपाल सिंह राठौड को तुलसी का पौधा गिफ्ट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।पर्यावरण प्रेमी कुमावत ने युवा एकता मंच शिवगंज -सुमेरपुर से जुडे एडवोकेट महीपाल सिंह राजपुरोहित टीम को बधाई दी। युवा भारतीय संस्कृति से जुडे उसके लिए सास्कृतिक,धार्मिक कार्यक्रम के साथ पौधा रोपण का कार्य भी करते है। एडवोकेट महिपाल सिंह राजपुरोहित व नरेश कुमावत ने एडवोकेट आफिस के शुभारंभ के उपलक्ष 11औषधीय पौधे व 21 परिंडा वितरण का संकल्प लिया। कोई भी प्रसंग हो या उत्सव पौधा-रस्म अनिर्वाय प्रथा है। इस अवसर पर एडवोकेट महेन्द कुमार मीना, निरज बिरावत,सरोज कुमारी,रिया परिहार,अनीश माली, राहुल देवासी,लक्ष्मण कुमार चुली सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।







