सुमेरपुर (पाली) युवा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि युवा एकता मंच की सुमेरपुर शिवगंज की टीम ने दीपावली पर्व गरीब बच्चों के साथ मनाने का निर्णय किया। जिस पर सुमेरपुर के पटाखे व्यापारी भरत सेन ने अपनी तरफ से 51 पटाखे के पैकेट बना गरीब बच्चों को नि शुल्क वितरण किये। मंच सचिव विशाल बोरोणा के नेतृत्व में मंच के युवा कार्यकर्ता सुमेरपुर के अलग अलग क्षेत्र में अस्थाई रूप से झोपड़ी बना कर रह रहे गरीब परिवार के मध्य जाकर बच्चों को निःशुल्क पटाखे वितरण किये। अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि मंच ने इस बार इन बच्चों के साथ दीपावली मनाने का निर्णय इसलिए लिया ताकि नीचे तबके के लोग दीपावली पर्व मना सके बच्चों में पटाखे फोड़ने को लेकर उत्साह होता है परंतु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ये बच्चे दीपावली पर्व नही माना पाते इसलिए संगठन ने इन बच्चों को निशुल्क पटाखे वितरण कर दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया इस बार व्यापारी भरत सेन द्वारा जिस प्रकार संगठन के साथ मिलकर निःशुल्क पटाखे इन बच्चों को दिए गए यह एक सेवा कार्य है भरत सेन की तरह हर व्यापारी वर्ग को इस प्रकार आगे आना चाहिए । पूरे मंच ने भरत सेन का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर हिमांशु परिहार, भरत सेन, मनीष कुमार, नितिन सुथार, मनीषा परिहार, सरोज कुमारी, प्रियंका कुमारी, फैंसी, ललिता कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।







