सुमेरपुर (पाली) सुमेरपुर परियोजना स्तर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा 08वां पोषण माह पंचायत समिति सुमेरपुर भवन में मनाया गया। जिसमें उपनिदेशक राजेश कुमार, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, तहसीलदार दिनेश आचार्य उपस्थित रहे। मुख्य आतिथ्य एवं राजेश कुमार उप निदेशक बाल विकास विभाग पाली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए किए जा रहे कार्यों की सरहना की गई। उप निदेशक बाल विकास विभाग पाली राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

सुपरवाइजर प्रिया वर्मा ने बताया कि परियोजना स्तर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं व बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के विभिन्न व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई।उप निदेशक राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर व्यंजनों का स्वाद भी टेस्ट कर उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुपरवाइजर प्रिया वर्मा, सुमन कुमारी कनिष्ठ लेखाकार,करण सिंह देवडा वरिष्ठ सहायक तेज सिंह राजपूत ब्लॉक समन्वयक, प्रेमराज कनिष्ठ सहायक, भगवती अहीर सहित परियोजना स्तर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।







