best news portal development company in india

“सेवा का सुमेरपुर मॉडल: संभाग में नंबर वन बनी नगर पालिका” शिविरों में जनसेवा की मिसाल- नगर पालिका सुमेरपुर को संभाग में प्रथम स्थान

SHARE:

सुमेरपुर (पाली) राज्य सरकार के निर्देशानुसार “शहरी सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत सुमेरपुर पंचायत समिति सभागार में कल शुक्रवार को वार्ड संख्या 18 से 35 तक का फॉलोअप शिविर का आयोजन केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सानिध्य में किया गया। आयोजित शिविर में कृषि भूमि रूपांतरण के 212 पट्टे एवं 69 क के 48 पट्टे जारी किये गए। साथ ही भवन निर्माण स्वीकृति 22 स्वीकृति, नाम हस्तान्तरण के 17 का निस्तारण, भू उपयोग परिवर्तन के 02 का निस्तारण, उपविभाजन/पुर्नगठन के 13 स्वीकृति जारी की गई। जन्म-मृत्यु पंजीयन के 216, विवाह पंजीयन के 16 प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 110 आवेदन स्वीकृत कर 91 लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के 07 आवेदन स्वीकृत कर 05 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। शिविर के दौरान स्वनिधि से समृद्धि योजना में 61 परिवारों के 261 व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया तथा 49 स्ट्रीट वेंडर कार्ड भी वितरित किए गए। शिविर में मंत्री द्वारा आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों की जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक लोगो को शिविर में लाभ लेने के लिए आग्रह किया गया।

इस दौरान अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी सेवा शिविरों में पत्रावलिया निस्तारण एवं पट्टा वितरण में नगर पालिका सुमेरपुर ने संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में शहरी क्षेत्र में निवासरत आमजन की समस्याओं जैसे सफाई व्यवस्था सुधार, ब्लैक स्पॉट समाप्ति, निराश्रित पशुओं की पकड, स्ट्रीट लाईट सुधार व नई लाईट लगाना, सडक मरम्मत, पार्क व सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करना, नगरीय विकास कर, ट्रेड लाइसेंस, पार्किग स्थल विकास, शहरी सौन्दर्यकरण और भूमि संबंधी कार्यो का निस्तारण के लिए दिनांक 17.09.2025 से 17.10.2025 तक आयोजित शहरी सेवा शिविरों में पालिका ने शानदार कार्य करते हुए प्रकरण निस्तारण में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले सेवा पखवाडा के अन्तर्गत जारी सफाई एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर पालिका को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। अधिशाषी अधिकारी द्वारा इसका श्रेय पालिका के समस्त कार्मिकों को दिया। इस पर मंत्री द्वारा नगर पालिका प्रशासन एवं कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई एवं आगे भी पालिका को हर कार्य क्षेत्र में अव्वल रहने के प्रेरित किया गया।

 

शिविर में उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार, पंचायत समिति विकास अधिकारी प्रमोद दवे, तहसीलदार दिनेश आचार्य, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष रविकांत रावल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनमसिंह परमार, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष चत्रभुज शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अनोपसिंह राठौड, भाजपा के सुमेरपुर शहर शिविर प्रभारी रमेशकुमार राखेचा, महेन्द्र माली, प्रेमचंद बरूत, फुलाराम सुथार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एवं पालिका कार्मिक उपस्थित रहे। शिविर में विद्युत विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों का भी सहयोग रहा।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें