सुमेरपुर(पाली) जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कल बुधवार को जवाई बांध की नहरों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने नहरों की स्थिति का जायजा लेते हुए कमांड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान किसानों ने पानी की उपलब्धता, नहरों की सफाई, टेल क्षेत्र तक पानी की पहुंच और टूट-फूट की शिकायतें रखीं। अधिकारियों ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयनेंद्र सिंह गलथनी ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए समिति लगातार विभाग के साथ समन्वय में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नहरों की मरम्मत व सफाई कार्य समय पर पूरे किए जाने से सिंचाई व्यवस्था में सुधार आएगा। निरीक्षण दल में संघर्ष समिति के धनसिंह जाखोड़ा, चेलाराम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जल संसाधन विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता राज भंवरायत, सहायक अभियंता राकेश प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
किसानों की उम्मीद है कि निरीक्षण के बाद विभाग जल्द ही जवाई नहरों की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा, ताकि आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुचारू रूप से हो सके।







