सुमेरपुर(पाली) गत माह कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा जाखोड़ा ग्राम में जीएलआर टंकी भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान की गई रुपए 7 लाख की घोषणा को अब पूर्ण रूप से मूर्त रूप दिया गया है। मंत्री कुमावत ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए विधायक मद से 7 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करवाई। प्राप्त राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोड़ा परिसर में सीसी ब्लॉक कार्य करवाया गया है। पूर्व में विद्यालय के बालक-बालिकाओं को टीनशेड के नीचे मिट्टी में बैठकर अध्ययन करना पड़ता था। वहीं अब उन्हें पक्के सीसी ब्लॉक का लाभ मिलेगा। जिससे विद्यालय का शिक्षण वातावरण और भी सुदृढ़ हुआ है। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी जाखोड़ा एवं विद्यालय परिवार ने कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के प्रति हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने कहा कि मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया यह सहयोग बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।







