सुमेरपुर(पाली) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह राजवीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ शताब्दि महोत्सव के तहत आज सुमेरपुर नगर की भैरू चौक बस्ती द्वारा नगर में संचलन निकाला गया जिसमें कई स्वयं सेवकों ने भाग लिया संचलन सुबह 11 बजे नगर के जैन मंदिर हवाला गली से भेरू चौक से हनुमान जी मंदिर होते हुए शिव पुस्तक डिपो की सामने वाली गली से टिंबर मार्किट से उषापुरीगेट होते हुए पुराना बस स्टैंड, कसाई महोल्ला दाएं मोड़ अनोपदासजी झुपड़ी से जवाईबांध रोड होते हुए मस्जिद क्षेत्र से महादेव जी मंदिर के सामने वाली गली में संघ स्थान सुमेरपुर में समापन हुआ। कार्यवाह राजवीर सिंह ने कहा कि संचलन शुरू करने से पहले सुबह 10 बजे संघ स्थान पर ही विजय दशमी कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता सुरेश मालवीय रहे। मुख्य वक्ता सुरेश मालवीय ने स्वंय सेवको को उद्बोधन में कहा कि संघ की स्थापना परम पूज्य सरसंघचालक डॉ हेडगेवार ने विजय दशमी के दिन 1925 में नागपुर से की इसकी संघ की स्थापना नागपुर में शाखा लगा कर जिसका मूल उद्देश्य हिन्दू समाज को एक करना था तथा सभी हिन्दू एक दिशा में चल कर राष्ट्र हित का कार्य करे यह विचार लेकर संघ की स्थापना की गई। देखते ही देखते आज विश्व का सबसे बड़ा अनुशासन संगठन बन गया। और आज 100 वर्ष पूर्ण कर संघ हमेशा पंच तत्व सिध्दांत लेकर चला है। कार्यक्रम के बाद संघ का पथ संचलन निकला। संचलन में खण्ड सरसंघचालक मोहन रावल, निशांत रावल, शेर सिंह, पुखराज सहित स्वयं सेवक उपस्थित रहे।







