साण्डेराव(पाली) श्री मेवाडा क्षत्रिय कलाल युवा संगठन गोड़वाड़ की एक दिवसीय आम जनरल बैठक श्री निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर के पास स्थित समाज की धर्मशाला में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोड़वाड़ मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज युवा अध्यक्ष संजय पाल मेवाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में गोड़वाड़ विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा फालना तथा विशेष अतिथि के रूप में हरिश मेवाड़ा फालना मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए महावीर मेवाड़ा साण्डेराव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर युवा को मजबूत होना होगा। उपस्थित सभी युवाओं ने संगठन को मज़बूत बनाने पर आपस में विचार-विमर्श किया। श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल युवा संगठन की कार्यकारिणी विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष, महामंत्री,कोषाध्यक्ष के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों ने मिलकर समाज में युवाओं की भुमिका को गतिशील करने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक मे समाज विकास को गतिशील बनाने को लेकर समाज संस्था को संगठित करने के उद्देश्यों की तरफ कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित युवाओं ने नवनियुक्त सदस्य को फुल मालाओ के साथ स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।
प्रतिभा सम्मान समारोह की हुई घोषणा
श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल गोडवाड युवा संगठन के बैनर अतिशीघ्र समाज कं प्रतिभाशाली विधार्थियों को सम्मानित करने को लेकर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर घोषणा की गई। इस दौरान बैठक में गोड़वाड़ विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा फालना, सोहन कलाल साण्डेराव, फूटरमल विजयराज फालना, कर्मवीर फालना, किशोर मेवाड़ा,धर्मवीर मेवाड़ा फालना,हरीश ताराचंद मेवाड़ा सांडेराव सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।







