best news portal development company in india

शिक्षक अपने अधिकारों के लिए सदैव संगठित व जागरूक रहें-मेवाड़ा

SHARE:

शिक्षक संघ राधाकृष्णन के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन

साण्डेराव(पाली) राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन निम्बेश्वर महादेव मंदिर स्थित क्षत्रिय घांची समाज धर्मशाला में संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संघ के जिला के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने बताया की सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता मेवाड़ा ने कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सदैव जागरूक रहें। शिक्षकों को अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए संगठित व जागरूक रहना होगा। लोकतंत्र में संगठन में ही शक्ति हैं। जिलाध्यक्ष मीणा ने शिक्षकों की हर वाजिब समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया व केंद्र सरकार से आठवें वेतनमान के अतिशीघ्र गठन की मांग की। जिला महामंत्री शैतान सिंह सिसोदिया ने संघ के विस्तार के लिए शिक्षकों से संघ की निःशुल्क सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणलाल मीणा व जिला कोषाध्यक्ष हंसाराम मीणा ने आगामी प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में जिले से शिक्षकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये शिक्षकों से सम्पर्क करने का आव्हान किया। संयोजक कलाराम सोलंकी व सह संयोजक रमेश वछेटा ने सभी अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, भामाशाहों, संघ पदाधिकारियों व शिक्षकों का सफल सम्मेलन के लिए आभार प्रकट किया। दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का प्रतिवेदन तैयार कर प्रदेश कार्यकारिणी को भेजा गया। इस अवसर पर दिलीप नागर, नरेंद्र चौहान, संजय भाटी, महेश वैष्णव, केनाराम पंवार, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, कैलाश वछेटा, सिंह,चैनाराम घांची, हिम्मत पंरमार, हिम्मत परिहार, घनश्याम शर्मा, राजकुमार, दीपचंद सैन, ओमप्रकाश शर्मा,झूमरलाल गर्ग, महावीर प्रसाद दवे,अमोलक पंवार, अमृत सिंह राव, चुन्नीलाल राणा, सरिता पुरी, सुमन मीणा, कविता राव, मनिषा दहिया, गोरधन सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

Jawai News live
Author: Jawai News live

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
और देखें