पाली। जिले के रानी में नगर पालिका परिसर में चल रहे शहरी सेवा शिविर में आज भी बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लेकर विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में 69-। पट्टा वितरण के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ। जिनमें से 2 फाइल का निस्तारण किया गया। 90-। कृषि भूमि परिवर्तन के 3 आवेदन आए और 1 फाइलों का निस्तारण किया गया। भवन निर्माण 1 फाइल का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही पेंशन स्वीकृति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, नालियों की सफाई, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्य भी संपन्न किए गए। शिविर का संचालन नगर पालिका अधिशाषी भरत राठौड़ और उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा नेता प्रतिपक्ष मोहमद इलियास के मार्गदर्शन में किया गया। नगर पालिका पार्षद रेखा माली, महेश कुमार, मनीष मेहता, मुकेश बैरवा, मीठालाल बंजारा जोधाराम कुमावत मोहम्मद अकरम, कर्मचारी गोपाल सिंह, धनाराम चौधरी, बाबूलाल कुमावत, जितेंद्र कुमार, रतनलाल, सुनील खीचड़, कांतिलाल, निजामुद्दीन, फिरोज खान, मनीष कुमार, मोनूकांत, मुकेश दत्ता, जगन्नाथ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।







