सुमेरपुर(पाली) स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कल 23 सितंबर मंगलवार को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कुमावत मंगलवार प्रात: 9:30 बजे सुमेरपुर से दुजाना पहुंचेंगे। जहां वे चिदानंदसूरीश्वर महाराज के 65वें जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद कुमावत दुजाना से सुमेरपुर में प्रात: 11 बजे किसान गौरव पथ सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे। राजगुरु सर्कल से कृषि मंडी गेट तक किसान गौरव पथ सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी समिति के मुख्य गेट के पास सुमेरपुर में होगा। तत्पश्चात मंत्री जोराराम कुमावत जाखोड़ा में दोपहर 12:30 बजे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुमेरपुर से फालना सड़क चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद पशुपालन मंत्री कुमावत पाली की पिंजरापोल गोशाला में सांय 5 बजे राज्यव्यापी एफएमडी टीकाकरण अभियान के छठे चरण का आगाज करेंगे।







