जोधपुर। रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए जवाई बांध से सिंचाई के लिए पानी वितरण को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। कार्यालय सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं जल वितरण समिति जवाई बांध से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों की सिंचाई के लिए पानी देने अथवा पिने के लिए पानी आवंटन के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के लिए यह बैठक 4 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे जवाई जल वितरण समिति कार्यालय में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त (जोधपुर) सुनीता चौधरी ने बताया कि बैठक में संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसमें पानी की उपलब्धता, मांग और वितरण के संतुलन पर चर्चा होगी।







