साण्ड़ेराव(पाली) स्थानीय कस्बे सहित सिंदरू,बिरामी,दुजाना व आस-पास के ग्रामीण अंचलों में 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारीयां जोरो शोरो पर चल रहीं है। यहां गांव की खेड़ा देवी,दुदेली माता मंदिर,अम्बिका मंदिर,नवदुर्गा मंदिर,माता रानी भटियाणीजी मंदिर सहित गांवों में मां भवानी के देवरों में कार्य जोरो शोरो पर चल रहा है।इधर गरबा महोत्सव को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी है,गरबा महोत्सव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। नगर के गरबा चौक में 22 सितंबर सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रा महोत्सव के तहत नौ दिनों तक चलने वाले गरबा वाले महोत्सव को लेकर विभिन्न गरबा मण्डल के सदस्यों व कार्यकर्ताओ की और से तैयारीयां शुरू कर दी गई है।

मैदान को समतल कर मण्डप सजाने सहित अन्य कार्य जोरों से शुरू कर दिए गए हैं। यहां पर अम्बे माता गरबा मित्र मण्डल की एक बैठक संगीत सिंह राणावत की अध्यक्षता में हुई उपस्थित सदस्यों ने दस दिवसीय महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।साथ ही गरबा नृत्य के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह सिंदरू खेड़ा देवी मंदिर परिसर में 42 वीं वर्षगांठ पर आयोजित गरबा महोत्सव को लेकर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई,जिसमें सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने तन मन व धन से सहयोग देकर महोत्सव को गुमनाम से मनाने का निर्णय लिया।आकदडा मैं जगदंबा नवयुवक मंडल के सानिध्य में 21 वा नवरात्रि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे कार्यकर्ता वह ग्राम वासी सुरेश कुमार,चंद्र शिवा,गौतम कुमार,सुरेश कुमार, गजेंद्र सिंह, सवाई सिंह,भावेश कुमार सहित ग्रामीण तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।







