पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिह की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारीयों, पी डब्लू डी, नगर निगम को निराश्रित पशुओं को पकड़ने, अथवा हटाने गौशाला भेजने पर प्रभावी कार्यवाही कर, गौशाला से जुर्माना देकर छुडवाये जाने वाले पशुओं संबधी सूचना भिजवाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में नेशनल हाइवे प्रबंधको को निराश्रित पशुओ को हटवाने के लिए प्रभावित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे साथ ही रोड के खड्डों को मरम्मत व पेंचवर्क करने के लिए युआइटी, पीडब्ल्यूडी, आरएसआरटीसी, को मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़को को सूधारने के व गारंटी अवघि की सड़को को सुधारने के लिए संबंधित ठेकेदारों को पांबद कर मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। उन्होनें पुलिस व पीडब्लयूडी व युआईटी को बांडी नदी रपट पर नदी के बहाव के रूकने के पश्चात पेचवर्क होने तक मार्ग को बेरिकेटिंग के लिये निर्देश दिये। उन्होंने हाईवे प्रंबधक को उपमार्गों पर गांव के नाम के सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में एक्सीडेन्ट के ब्लैक स्पॉट के बारे में व निराश्रित पशुओं को पकड़ने के बारे मे एनएचएआई, एनएच, नगर निगम, आरएसआरडीसी , आदि विभागों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में क्षमता से अधिक बच्चे ले जाने वाली बालवाहिनियो पर चालान कार्रवाई के बारे में आवश्यक निर्देश, सीट बैल्ट लगाने, हेलमेट के बारे में जागरूकता, रोडवेज बसों के बारे में व यातायात व परिवहन विभाग के बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, यूआइटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, विभाग के एसई व सदस्य सचिव दिलीप परिहार अति परिवहन अधिकारी गणपत लाल, पुलिस विभाग डीवाइएसपी सुधड सिंह व हिंगलाज दान व सार्वजनिक निर्माण, एनएचएआई के संजय मरवाडी ,एनएच, आरएसआरडीसी आदि संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।







