साण्डेराव(पाली) उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अंग्रेजी व गणित विषय की दो दिवसीय कलस्टर कार्यशाला प्रधानाचार्य एवं पीईईओ कपूरचंद परिहार के सानिध्य में हुई। कार्यशाला में उपस्थित अंग्रेजी व गणित विषयाध्यापकों का परिचय सत्र के बाद एमटी ने गणित विषय में संख्या दक्षता पर विस्तार से जानकारी दी। नीलम राठौड ने अंग्रेजी विषय में लर्निंग आउटकम्स, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रोजेक्टर फिल्म के माध्यम से शिक्षकों को लर्निंग लॉस, लर्निंग गैप के बारे में बताया गया।







