निंबेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के बाद मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने गाजों बाजों के साथ किया पैदल यात्रा संघ कों प्रस्थान
पैदल यात्रा संघ में निंबेश्वर महादेव मंदिर के पुर्व पुजारी देवतरा गांव के बंजारा भाट परिवार के 71 सदस्य हैं
साण्डेराव (पाली) विश्व शांति एवं आपसी सद् भावना की कामना को लेकर मंगलवार सुबह देवतरा गांव से बंजारा भाट परिवार के 71 सदस्यों का एक पैदल यात्रा संघ ढोल धमाको व गाजों बाजों के साथ अपनी कुल देवी बाड़मेर नागाणा नागणेची माताजी दर्शनार्थ के लिए रवाना हुए। पैदल यात्रियों का प्राचीन तीर्थ स्थल श्री निंबेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के बाद मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत के सानिध्य में हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष महावीर मेवाड़ा,महेंद्र सिंह नाहर,रामपाल सिंह राणावत, ललित दर्जी, सहित ग्रामीणजनों ने पैदल यात्रा संघ का गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जयदेव सिंह राणावत ने पैदल यात्रा संघ को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया। वही ग्रामीणों ने इन पैदल यात्रियों का कुकंम का तिलक लगा कर श्रीफल देकर फुलमाला पहनाकर ढोल धमाको के साथ नागणेची माता के जैकारें लगाते हुए संघ को रवाना किया। शोभायात्रा के साथ रवाना हुए इन पैदल यात्रियों के स्वागत में पलक पावडे बिछाते हुए सनातन धर्म प्रेमियों व ग्रामीणो ने रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। पैदल यात्रा संघ के सदस्य रतिलाल भाट ने बताया कि पैदल यात्रियों में काफी उत्साह का माहौल है।
22 सितम्बर सोमवार को घट स्थापना को विशेष पूजा अर्चना होगी
पैदल यात्रा संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि पैदल यात्रा संघ 22 सितम्बर सोमवार को बाड़मेर नागाणा में नागणेची माताजी मंदिर में पंहुच कर शारदीय नवरात्रा की घट स्थापना के दिन विश्व शांति एवं आपसी सदभावना के साथ परिवारजनो के लिए खुशहाली की मन्नतो को लेकर माताजी की प्रतिमा पर फुल मालाओं से श्रृंगारित कर अखंड ज्योत लगाकर विशेष पूजा अर्चना करेंगे तथा इससे पुर्व रात्रि में एक शाम नागणेची माता के नाम भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
पैदल यात्रा में इनका रहा नेतृत्व
देवतरा गांव से बंजारा भाट परिवार के 71 सदस्यों का एक पैदल यात्रा संघ मंगलवार को गाजों बाजों के साथ नागेंचणी माता मंदिर नागाणा (बाड़मेर) दर्शनार्थ के लिए ढोल-थाली व बैण्ड बाजों के साथ गाजों बाजों के साथ रवाना हुआ। इस पैदल यात्रा संघ में निंबेशवर महादेव मंदिर में वर्षों से पुजा अर्चना करने वाले संघ के सभापति रती लाल ने बताया कि इस बार पैदल यात्रा संघ का एक दिन अतिरिक्त बढ़ाया गया है जिसमें पैदल यात्रियों को हर तरह की सुविधा एवं बीच रास्ते में आने वाले हर धार्मिक स्थलों का दर्शन लाभ मिलता रहें। पैदल यात्रा में हरिभाई,हंसराज,मुकेश बंजारा, चंपालाल,विक्रम,सागर,दीपक, इंद्रा देवी,कमला देवी,पोनी देवी, पवन बहन सीतादेवी, डालीदेवी,ललितादेवी,पवनीदेवी के नेतृत्व में 71 पैदल यात्री संघ में सम्मिलित हैं।
प्राचीन इतिहास व धार्मिक कथाओं में देवतरा के भाट बंजारा परिवार का निंबेश्वर महादेव मंदिर की पूजा का इतिहास लिखा हुआ है
निंबेशवर महादेव के प्राचीन इतिहास व कथाओं में देवतरा के भाट बंजारा परिवार का निंबेशवर की पूजा अर्चना करने का वर्णन है। जबकि वर्तमान समय में देवतरा गांव के भाट परिवार के सदस्य जो वर्षों से अति प्राचीन तीर्थ स्थल श्री निंबेश्वर महादेव मंदिर की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। विगत कुछ समय से इन पुजारी परिवार को किसी कारणवश निंबेश्वर ट्रस्ट की और से यहां से बेदखल कर दिया गया है।







