पाली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार मिशन शक्ति संकल्प – हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भागीरथ उपनिदेशक, महिला अधिकारिता के मार्गदर्शन में, राजकीय महाविद्यालय, रोहट में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय, रोहट के रानी लक्ष्मीबाई केंद्र एवं महिला नीति समिति के द्वारा संयुक्त रूप से छात्राओं से संबंधित लाभकारी योजनाओं, फर्स्ट एड, एजुकेशन लोन, साइबर जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया। महिला अधिकारिता विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट राजश्री द्वारा महिला सुरक्षा में सहायक सखी-वन स्टॉप सेंटर, राजकॉप एप्लीकेशन, विजयलक्ष्मी पोर्टल, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के बारे में बताया। एसबीआई अधिकारी दीपक गहलोत द्वारा छात्राओं को सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। व्याख्यान में उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट, पानी में डूबने और करेंट लगने की स्थिति में देना चाहिए। महिला नीति समिति की प्रभारी डॉली मेहता ने जीवन में प्रतिदिन कुछ नया सीखने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। व्याख्यान में संकाय सदस्य सहायक आचार्य रविन्द्र कुमार, रामपाल तथा सुभाष विश्नोई, नीलेश सुथार और करीब 50 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यशाला में लड़कियों के पोषण, उनके खान-पान शारीरिक स्वच्छता ,माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन आदि बिंदुओं पर राजश्री स्पेशलिस्ट महिला अधिकारिता ने प्रकाश डाला, चर्चा के दौरान उपस्थित बालिकाओं ने लिंग आधारित भेदभाव के बारे में भी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि कोई लड़की ,महिला अगर वह हिंसा से पीड़ित है तो उनकी यह केंद्र मदद करता है इसके साथ-साथ उन्होंने काउंसलिंग के बारे में भी बताया कि विवाह पूर्व यहां पर, तेरे मेरे सपने के तहत, शादी करने वाले युवा युवतियों की काउंसलिंग भी की जाती है, साथ ही महिला अधिकारिता एवं अन्य विभाग के महिला एवं किशोरियों से जुड़ी हुई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जिनमे लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम प्रोत्साहन योजना, पालनहार योजना , कालीबाई भील उड़ान योजना, जो लड़कियां अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाई उसके लिए शिक्षा सेतु योजना की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर दीपक एसबीआई आरसीटीवाय ने बैंकिग प्रॉडक्टस तथा ओनलाईन फ्रॉड को रोकने के उपाय के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में संरक्षिका प्राचार्या डॉ मणिमाला शर्मा द्वारा राजश्री और दीपक गहलोत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में काम आने वाली प्राथमिक उपचार जैसे अति महत्वपूर्ण कौशल से परिचय करवाने के लिए सम्मानित किया गया।







