संपर्क प्रकरणों के निस्तारण, ग्रामीण सेवा शिविर और शहर चलो अभियान के सम्बन्ध में दिये आवश्यक निर्देश
सिरोही। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभाग वार व ब्लॉक वार जानकारी ली गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में पूर्ण गंभीरता से काम करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने आगामी 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर शहरी सेवा शिविर के अधिकारियों से चर्चा करते हुए शिविर की तैयारियों और प्री कैंप गतिविधियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्हांने सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविरों के प्रचार प्रसार,कार्मिकों की नियुक्तियां, विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्य के बारे में आवश्यक चर्चा कर दिशा निर्देश दिये। आयोजित होने वाले शिविरों में विभागवार बैनर्स बनाए जिसमें कार्यो का उल्लेख एवं प्रतिदिन प्रगति व सफलता की कहानियां प्रकाशित करावें। तत्पश्चात् रूडिप, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, जलदाय व अन्य विभागों के अधिकारियों से सडक मरम्मत, पानी का निकासी एवं अन्य शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने के संबंधित को निर्देश दिए साथ ही अस्पताल में कार्य करवाए जाने है उसमें सार्वजनिक विभाग के निर्देशन में आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करेगे। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, संयुक्त निदेषक डीओआईटी गोविंद चौधरी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र कुमार पुरोहित, आयुक्त शिवपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।







