क्षेत्र को दो साल से कैबिनेट मंत्री तो मिला, लेकिन विकास कार्य ठप
कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या मेें बाइक रैली निकलेगी जाएंगी
सुमेरपुर (पाली) क्षेत्र में बदहाल हो रही मूलभूत सुविधाओं के विरोध में कांग्रेस अब आंदोलन के मूड में है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह 9 बजे कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में नीलकंठ महादेव मंदिर से जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कृषि मंडी और मुख्य बाजार से गुजरते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचेगी। जहां शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन व आमसभा का आयोजन होगा। आमसभा के बाद उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।

पालड़ीजोड़ फार्म हाउस पर हुई बैठक, रणनीति पर हुई चर्चा
इससे पूर्व पालड़ीजोड़ स्थित फार्म हाउस पर आयोजित बैठक में रैली व सभा की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि हमारे क्षेत्र को दो साल से कैबिनेट मंत्री तो मिला है। लेकिन विकास कार्य ठप पड़े हैं। मुख्य सड़कों की हालत जर्जर है, बिजली की आपूर्ति अव्यवस्थित है और अधिकारी जनता की सुनवाई नहीं कर रहे।उन्होंने कहा कि जनता पिछले दो वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन सरकार और प्रशासन मौन बना हुआ है। अब समय आ गया है कि सुमेरपुर अपनी आवाज बुलंद करे। अच्छी सड़कें, नियमित बिजली और रोजाना पानी जनता का अधिकार है। और हम यह अधिकार लेकर रहेंगे। उन्हाेंने बताया कि आमसभा में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताया जाएगा। आमसभा में वक्ता क्षेत्रीय समस्याओं पर खुलकर बात करेंगे। और प्रशासन को चेताया जाएगा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस माैके पर कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, पालडीजाेड़ ग्राम प्रशासक महेन्द्र सिंह मेवाड़ा, बांकली प्रशासक तेजाराम, अन्नराज मेवाड़ा, भंवरलाल मीणा, कानाराम माली, जगदीश राजपुराेहित, चतराराम मेघवाल, मुकेश बाराेलिया, सुरेन्द्र परमार, मानसिंह रामनगर, हरि प्रसाद मीणा, सुरेश देवासी, शंकर देवासी, गाेविंद राठाैड़, नासीर खान, शैतान मेघवाल, मनाेहर परमार, पुखराज घांची, गाेपीलाल, विनाेद राठाैड़, सकाराम सिंदरू, जसवंत भारद्वाज आदि माैजूद रहें।







